छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के मड्डाराम को सचिन तेंदुलकर ने भेजा पत्र के साथ किट…कहा…इस खेल का आनंद ले और खेलते रहिए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दोनों पैर से दिव्यांग बच्चे मड्डाराम कवासी के जज्बे से प्रभावित भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस बार पत्र के साथ क्रिकेट का किट भेजकर उसका मनोबल बढ़ाया है।



सचिन तेंदुलकर ने अपने पत्र में मड्डाराम को लिखा है कि आप जिस तरह इस खेल का आनंद ले रहे हैं, उसे देखकर अच्छा लगा। ये क्रिकेट किट मेरी तरफ से आप और आपके दोस्तों के लिए प्यार भरी भेंट है।


WP-GROUP

खेलते रहिए। श्री तेंदुलकर ने इससे पहले मड्डाराम को क्रिकेट खेलते हुए वायरल हुए वीडियो को देखकर ट्वीट के जरिए उनके जज्बे की प्रशंसा की थी। मड्डाराम को भेंट में मिले क्रिकेट किट में दो बल्ले के अलावा छह विकेट, बेल्स और गेंदों का बॉक्स शामिल है।



इधर सचिन तेंदुलकर की ओर से भेजे गए पत्र व भेंट पाकर मड्डाराम व उसके परिवार के लोगों में भारी खुशी है। यहीं नहीं मड्डाराम को सचिन तेंदुलकर द्वारा मिली भेंट को लेकर उसके गांव के लोग भी भारी उत्साहित हैं।

गांव के लोगों द्वारा इसके लिए मड्डाराम को बधाई दे रहे हंै। कक्षा सातवीं में पढऩे वाला मड्डाराम दंतेवाड़ा जिले के बेंगलुर गांव का रहने वाला है। मड्डा फिलहाल रायपुर में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है।

यह भी देखें : 

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा…भूपेश बघेल हिन्दुस्तान का सबसे लबरा मुख्यमंत्री…झूठे वादे किया ओ भी गंगाजल हाथ में लेकर…

Back to top button
close