2227 नए मरीज, 10 की मौत: एक्टिव मरीज़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ TOP-10 में… 55,000 से ज्यादा केस… मृतकों की संख्या भी 500 के करीब… रोजाना मिल रहे 2,000 से ज्यादा मामले…

आज के नए 2227 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला:
- रायपुर 672,
- राजनांदगांव से 207,
- दुर्ग से 190,
- बिलासपुर से 130,
- जांजगीर-चांपा से 129,
- रायगढ़ से 114,
- महासमुंद से 75,
- दंतेवाड़ा से 68,
- सूरजपुर से 52,
- कोरिया से 48,
- सुकमा से 46,
- कबीरधाम से 42,
- बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40,
- बालोद से 39,
- सरगुजा से 38,
- धमतरी से 37,
- बलौदाबाजार से 36,
- कोरबा से 34,
- बेमेतरा से 30,
- बस्तर से 29,
- मुंगेली व बीजापुर से 28–28,
- नारायणपुर से 22,
- गरियाबंद व कांकेर से 18-18,
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 08-08,
- अन्य राज्य से 01 |
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि के नए 521 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी । जिला रायपुर से 193, रायगढ़ से 82, कोरबा से 59, बिलासपुर से 58, बस्तर से 41, बीजापुर से 28, कांकेर से 22, मुंगेली से 09, महासमुंद से 08, दंतेवाड़ा से 07, जांजगीर-चांपा से 04, बलौदाबाजार, कांकेर व अन्य से 02-02, दुर्ग से 01 | होम आईसोलेशन की अवधि उपचार सहित सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राही
मरीजों तथा डिस्चार्ज मरीजों को कॉमन केटेगेरी “टोटल रिकवर्ड” केटेगरी में दर्शाया गया है। * आज रिपोर्टेड कुल डेथ्स 16 में से 06 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी से जिनमें जानलेवा लीवर कैन्सर सहित इम्युनोकाम्प्रोमाईज्ड डिज़ीज, हाइपरटेन्शन डायबिटीज जैसी बीमारियां शामिल है। 02 मरीजों को मृत अवस्था में लाया गया था, शेष सभी डेथ्स कोविड कैटेगरी की हैं।
आज कुल 2,227 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29,332 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/0X82YREF7u
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 10, 2020