Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

हाईकोर्ट ने जारी किया 19 प्रोबेशनरी सिविल जजों की नियुक्ति के आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्य न्यायालय के रजिस्ट्री ने प्रदेश में 19 प्रोबेशनरी सिविल जजों की नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है। सभी जजों को 16 अगस्त से पहले ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पदस्थापना आदेश रजिस्ट्रार जनरल नीलम चंद सांखला द्वारा जारी किया गया है।


19 प्रोबेशनरी सिविल जजों में कल्पना भगत को रायपुर, अलोक कुमार अग्रवाल राजनांदगांव, रंजू वैष्णव अंबिकापुर, प्रतीक टेम्भुलकर बिलासपुर, राहुल श्राफ रायपुर, प्रशांत कुमार देवांगन दुर्ग, मनोज कुमार कुशवाहा जांजगीर, निलेश जगदल्ले अंबिकापुर, वैभव घृतलहरे जशपुर, विवेक केरकेट्टा दुर्ग, कुमारी किरण पन्ना जांजगीर, आशीष भगत रायपुर, कुमारी योगिता जांगड़े दंतेवाड़ा, रजत कुमार निराला दुर्ग, अंजली सिंह कोरबा, मीनाक्षी नाग वट्टी रायपुर, क्रांति कुमार सिंह बिलासपुर और कुमारी अंकिता तिग्गा को बलरामपुर में पदस्थ किया गया है।

यह भी देखें : पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मारपीट, खाद्यमंत्री के भतीजे को हाईकोर्ट से जमानत

Back to top button