बीजेपी नेता के घर चल रहा था सामूहिक नकल, 62 गिरफ्तार

अलीगढ़। उत्तरप्रदेश में नकल का मामला लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलीगढ़ में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी नेता के घर पर 62 लोग मिलकर यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी लिख रहे थे। जिन्हें रंगेहाथों पकड़ा गया है। अलीगढ़ के अंतर्गत आने वाले अतरौली के गांव तेवथू में गनियावली कॉलेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा और उनके भतीजे बीजेपी नेता भूवेंद्र शर्मा के घर पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। पुलिस सूचना मिल रही थी कि गांव के इंटर कॉलेज के प्रबंधक के घर पर छात्रों को कापियां लिखने दी जाती हैं। सूचना के बाद एसडीएम, सीओ ने घर में छापा मारा। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक व प्राचार्य को हिरासत में लिया है। परीक्षा निरस्त कर दिया गया और कॉलेज को मान्यता से वंचित कर दिया गया है। मौके से टीम ने 53 युवक, तीन पेपर हल करने वाले सहित तीन युवतियों को पकड़ा गया है।