अमरनाथ यात्रा से पहले 450 आतंकी धमाके की फिराक में, पाक सेना की मदद से कर सकते हैं घुसपैठ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 450 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं। यह खुलासा खुफिया रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के 450 आतंकियों को पीओके के लॉन्च पैड पर इक_ा किया है। सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ के लिए 11 नए लॉन्च पैड भी सक्रिय किए गए हैं। एक न्यूज चैनल के पास मौजूद रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े धमाका कर सकते हैं। इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करना है।
रिपोर्ट के अनुसार 450 आतंकियों में सबसे ज्यादा आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। जैश के आतंकियों को पाकिस्तान सेना की सरपरस्ती में बनाए गए नयाली ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी गई है। वहीं, लश्कर आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर के बोई, मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वक्त पाक जैश के आतंकियों पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है। पीओके में मौजूद 11 लॉन्चिंग पैड क्रमश: केल, शारदी, दुधनियाल, अथमुगम, जूरा, लीपा, पछिबन चमन, तन्डपानी, नयाली, जनकोट और निकैल हैं। इन्हीं लॉन्चिंग पैड में 450 आतंकी घुसपैठ के लिए मौजूद हैं।
यह भी देखें : अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, हजारों जवानों की तैनाती