
कोरोना संक्रमण का असर कॉलेजों में प्रवेश पर भी पड़ा है। तीन चरणों के बाद भी कॉलेजों में फर्स्ट ईयर सीटें खाली हैं। इसलिए एक बार फिर ऑनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है। इसके तहत आवेदन 9 व 10 सितंबर तक किए जा सकते हैं। 11 को विषयवार कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट जारी होगी।
विवि के अफसरों का कहना है कि कॉलेजों मे 13 सितंबर तक प्रवेश होगा। तीसरे चरण के तहत 8 सितंबर तक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चली। कॉलेजों से प्रवेश की जानकारी मांगी गई। इसमें पता चला कि कई कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की तुलना में प्रवेश कम हुए हैं। कोरोना काल में प्रवेश को लेकर परेशानी रही है।
इसे देखते हुए एक बार फिर एडमिशन के लिए अवसर दिया जा रहा है। जो छात्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे भी चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में हो सकते हैं। कॉलेज मेरिट के अनुसार इन छात्रों को एडमिशन दे सकेंगे।
एडमिशन के लिए देनी चाहिए थी छूट : फर्स्ट ईयर में प्रवेश की तारीख रविवि से एक बार फिर बढ़ायी गई है। लेकिन प्रवेश का तरीका पुराना ही रहेगा। इस बार भी एडमिशन के लिए कॉलेजों को छूट नहीं दी गई है। तीन चरणों के बाद भी कई प्राइवेट कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं। कुछ कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए फिर ऑनलाइन आवेदन विवि की ओर से मंगाए जा रहे हैं।
सब्जेक्ट के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाकर कॉलेजों को दी जाएगी। इसके अनुसार 11, 12 व 13 सितंबर तक प्रवेश होंगे। इसमें फिर पुरानी ही समस्या सामने आएगी। जिन छात्रों के नाम लिस्ट में आएंगे उनके प्रवेश के लिए आखिरी तारीख तक इंतजार करना होगा। यदि वे आखिरी तारीख तक प्रवेश नहीं लेते तो फिर सीट खाली रह जाएगी। इसलिए इस बार कॉलेजों को अपनी सुविधा के अनुसार प्रवेश देने की छूट मिलनी चाहिए थी।