Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

2545 नए मरीज, 12 की मौत: छत्तीसगढ़ में भयावह हो रहे हैं कोरोना के आंकड़े… 50,000 से ज्यादा केस… मृतकों की संख्या भी 400 के पार… रोजाना मिल रहे 2,000 से ज्यादा मामले…

आज के नए 2545 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।

  • रायपुर से 629,
  • बिलासपुर से 359,
  • राजनांदगांव से 240,
  • दुर्ग से 231,
  • रायगढ़ से 103,
  • बीजापुर से 98,
  • बलौदाबाजार से 92,
  • सरगुजा से 78,
  • जांजगीर – चांपा से 65,
  • मुंगेली से 62,
  • कोरबा से 58,
  • बालोद से 54,
  • महासमुंद से 48,
  • सूरजपुर से 48,
  • धमतरी से 47,
  • गरियाबंद से 44,
  • कांकेर से 40,
  • सुकमा से 33,
  • कोण्डागांव से 28,
  • कबीरधाम से 26,
  • बलरामपुर से 25,
  • जशपुर से 25,
  • नारायणपुर से 25,
  • कोरिया से 21,
  • दंतेवाड़ा से 21,
  • बस्तर से 20,
  • बेमेतरा से 09,
  • गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही से 09,
  • अन्य राज्य से 07

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। रायपुर से 159, रायगढ़ से 54, कबीरधाम से 47, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 09, दुर्ग से 04, धमतरी व बलौदाबाजार से 02-02, कोरिया से 01 ।

आज रिपोर्टेड कुल 12 डेथ्स, इनमें से 10 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी से संबंधित जिनमें विभिन्न जानलेवा बीमारियों यथा कैन्सर मेटास्टेसिस के साथ, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी डिजीज की बीमारी, डायलिसिस की दशा वाले मरीज के साथ शामिल है इन प्रकरणों में कोविड पॉजिटिव भी पाया गया है। 02 प्रकरण मृत अवस्था में लाये गये, जिनमें से एक बालक की मृत्यु पानी में डूबने ड्राउनिंग की वजह से होना पाया गया, मृत्युपरांत सेम्पलिंग मे दोनों ही प्रकरणों में कोविड पॉजिटिव पाया गया है।

पूर्व के माहों में हुई कुल 57 मृत्यु की जानकारी जो विभिन्न जिलों से आज प्राप्त हुई है, निम्नानुसार विवरण प्रस्तुत है। जिला बिलासपुर से 26, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 06, बीजापुर से 04, कोरिया व गरियाबंद से 02-02, सूरजपुर से 01, इन प्रकरणों को कल मृत्यु के कुल योग में जोड़ा जा सकेगा ।

Back to top button