Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा में हाथियों का आतंक, 2 को मारा, 22 लोग जान बचाकर भागे

कोरबा। नर और मादा हाथी के जोड़े ने रविवार की रात को बालको वन परिक्षेत्र के फुटहामुड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया। वन विभाग ने हाथियों से 15 ग्रामीणों को बचाने के लिए उनके कच्चे मकानों से सुरक्षित बाहर निकाल कर आंगनबाड़ी भवन में पहुंचाया, लेकिन यहां भी हाथी आ धमके और खिडक़ी तोडक़र दो लोगों को बाहर निकाला लिया। कोरबा क्षेत्र के फुटहामुड़ा गांव में हाथियों ने पूरी रात आतंक मचाया। पांच परिवार 22 लोग इनसे बचने के लिए अपने कच्चे घरों से निकल कर आंगनबाड़ी भवन में शरण ली थी, लेकिन यहां भी धावा बोलते हुए हाथियों ने दो लोगों को खिडक़ी तोडक़र बाहर निकाल लिया और उन्हें रौंद कर मार डाला।


इस घटना में एक मासूम बच्चे सहित बुजुर्ग की मौत हुई है। ईतवारी बाई (60 साल) और रोहित कुमार (6 साल) को हाथियों ने सूंड से पटक-पटक कर मार डाला। वहीं दो लोगों को मामूली चोट आई है। जैसे-तैसे बाकी बचे लोगों ने रात भर आंगनबाड़ी में गुजारी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालको रेंज का वन अमला पहुंचा और हाथियों को खदेड़ा गया।
बताया जा रहा है कि इस दल में 23 हाथी हैं, जो बालको रेंज के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इसके पहले सरगुजा के उदयपुर में हाथी के इस जोड़े ने 4 लोगों को मौत के घाट उतारा था। पिछले 4 दिन से बालको क्षेत्र में 7 ग्रामीणों के मकान को यह हाथी दल तोड़ चुका है।

यह भी देखें : कुरुद में भीषण हादसा, स्कूल बस ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर ही महिला की मौत

Back to top button
close