छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में लेटर पॉलिटिक्स हॉवी… भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर लगा रहे जनता को छलने के आरोप…

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में इन दिनों लेटर पॉलिटिक्स हॉवी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री और कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर, GST की क्षतिपूर्ति राशि, विभिन्न योजनाओं और कोरोना महामारी से निपटने के लिए अतिरिक्त फंड देने की मांग कर रहे हैं ।

तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरोना के मामले में प्रदेश सरकार को फेल बताते हुए इसकी व्यवस्था सुधारने की लगातार मांग कर रहे हैं । इन पत्रों का प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर कितना असर हो रहा है यह तो पता नहीं पर इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति जरूर गरमाई हुई है ।

इस पर भाजपा नेताओं का आरोप है कि कोरोना के रोकथाम में फेल और वादा खिलाफी कर जनता को छलने वाली कांग्रेस सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए पत्रों की राजनीति कर रही है ।

वहीं कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना के संकट काल में भी प्रदेश से लेकर केंद्र तक भाजपा के नेता राजनीति कर रहे हैं । कांग्रेसी भाजपा सांसदों पर प्रदेश की जनता को छलने का आरोप लगा रहे हैं ।

Back to top button
close