बिछड़े दोस्तों की तरह मिले करण और कंगना

साल 2017 में भले ही कंगना और करण जौहर का विवाद काफी चर्चा में रहा। बॉलिवुड इंडस्ट्री में नेपोटिजम को लेकर पिछले साल कंगना ने करण पर जमकर हमला बोला था। कॉफी विद करण के एक एपिसोड में कंगना ने करण को मूवी माफिया तक कह दिया था। इसके बाद से ही कंगना और करण ने एक-दूसरे से दूरी बना ली थी। अब आपके लिए एक नई तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में करण और कंगना एक-दूसरे के साथ स्टेज शेयर करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कंगना करण के रिऐलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में गेस्ट जज के तौर पर पहुंची और दोनों काफी गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। सूत्रों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से इस तरह मिले जैसे कई दिनों के झगड़े के बाद दो दोस्त मिले हों। पूरे शो के दौरान दोनों ने काफी मस्ती-मजाक भी किया और एक-दूसरे की टांग खिचाई भी की। गौरतलब है कि इस शो में करण जौहर के अलावा रोहित शेट्टी भी बतौर जज मौजूद हैं। फिलहाल लंबे झगड़े को खत्म करते हुए कंगना और रितिक का इस गर्मजोशी से मिलना फैन्स के लिए तो काफी दिलचस्प है।