
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुए बस दुर्घटना में ओडिशा के सात लोगों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।
ज्ञात हो कि ओडिशा के गंजाम जिले से बस में सवार होकर 70 मजदूर सूरज गुजरात जाने निकले थे। आज तडक़े करीब 3.30 बजे मंदिर हसौद के निकट उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें सात मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई।





