छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

JEE MAINS तथा NEET के परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था… प्राचार्य के माध्यम से छात्र-छात्राएं जानकारी देकर कराएं पंजीयन…

बलरामपुर, पवन कश्यप: जेईई मेंस तथा नीट की परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेईई मेंस की परीक्षा 1 सितम्बर से 6 सितम्बर 2020 तथा नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी।

चूंकि परीक्षा की तिथि निकट है इसलिए राज्य शासन द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखकर तत्काल निर्णय लेते हुए कलेक्टरों को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के परीक्षार्थियों के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर परिवहन व्यवस्था हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। चूंकि समय सीमित है तथा बसों का संचालन नहीं हो रहा है, इसलिए तत्काल परिवहन अधिकारी को बस संचालकों से आवश्यकतानुसार बसों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

आईआईटी जेईई की मुख्य परीक्षा कल है, इसलिए परिवहन व्यवस्था सुनियोजित ढंग से की जाए, ताकि छात्र परीक्षा से वंचित न हो। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने जानकारी दी है कि जिला मुख्यालय बलरामपुर से परीक्षा केन्द्र तक छात्रों को ले जाने तथा वापस लाने हेतु वाहन की व्यवस्था की जाएगी, जो पूर्णतः निःशुल्क होगी एवं इसका पूरा व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षार्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, संबंधित परीक्षा तथा केंद्र का नाम प्राचार्यों के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज को तत्काल भेजें ताकि परिवहन की समुचित व्यवस्था समय पर की जा सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुविधा के लिए एक अभिभावक को उनके साथ यात्रा की अनुमति होगी।

सुविधा का लाभ लेने हेतु परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। परिवहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए।

Back to top button