छत्तीसगढ़

विद्युत व्यवस्था में जल्द सुधार लाए वरना आंदोलन- गुप्ता, विभागीय कनिष्ठ अभियंता को सौंपा गया पत्र

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। युवक कांग्रेस के कोरिया जिला के महासचिव सौरभ गुप्ता विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने विभाग के कनिष्ठ अभियंता को पत्र लिखा है। कनिष्ठ अभियंता को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर शहर एवं समीपस्थ ग्रामों में विगत कुछ दिनों से विद्युत व्यवस्था अत्यंत लचर होती जा रही है।

आए दिन भीषण गर्मी में कभी भी किसी भी समय लाइट बंद हो जाती है। व्यवस्था सुधार किया जाना अत्यंत आवश्यक है, आगामी एक सप्ताह के भीतर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए अन्यथा हमें जनहित को ध्यान में रखते हुए आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। विभागीय कनिष्ठ अभियंता को पत्र सौंपे जाने के दौरान श्री गुप्ता के साथ पार्षद आशीष यादव, अमित गुप्ता, विपुल गुप्ता, निलेश पाण्डेय, मनीष बजाज, देवू सिंह, मुकेश सारथी, अरशद, अजय साहू आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : बदल गई जनता कांग्रेस की कोर कमेटी, चुनाव के मद्देनजर किया गया फेरबदल, देंखे पूरी सूची

Back to top button
close