छत्तीसगढ़सियासत

छग विस : किसानों को पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा, बहिर्गमन

रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस ने उद्योगपतियों को पानी देने और किसानों को पानी नहीं देने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। इस मुद्दे पर नगरीय प्रशासन एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा दिये गये जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा करते हुए सदन से बहिगर्मन कर दिया।
केएसके पावर प्लांट को दी गई रियायत, अनुदान एवं भू-जल स्रोत का को लेकर नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव द्वारा लगाए गए प्रश्र को उनकी अनुपस्थिति में मोहन मरकाम ने प्रश्नकाल में उठाया। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रश्नों के जवाब में बताया कि वर्ष 2013-14 से 2017-18 में जिला जांजगीर-चांपा स्थित केएसके पावर प्लांट को उद्योग विभाग द्वारा कोई छूट, रियायत या अनुदान नहीं दिया गया है। उन्होंने बतया कि केएसके पावर प्लांट एवं राज्य शासन से हुए अस्थायी अनुबंध के अनुसार संयंत्र के संचालन हेतु प्रति वर्ष 15.72 मि.घ.मी. सतही जल का उपयोग किया जाना है। संयंत्र द्वारा वास्तविक रूप से उपयोग किये जा रहे जल की मात्रा प्रतिवर्ष निधारित जलकर की राशि 15 जनवरी 2018 की स्थिति में जमा की गई है। मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में यह भी बताया कि केएसके पावर प्लांट द्वारा वर्तमान में 3 बोरवेल से 76.40 घन मीटर मीटर जल प्रतिदिन पेयजल के लिये उपयोग किया जा रहा है। मंत्री ने मोहन मरकाम के एक अन्य सवाल के जवाब में यह भी बताया कि अनुबंध से ज्यादा पानी उठाने पर डेढ़ गुना चार्ज लेते है और यह कार्यवाही की गई है।
मोहन मरकाम ने कहा कि क्षेत्र के कई किसानों को पानी नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायतें आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों को पानी दे रहे है पर किसानों को नहीं। कवासी लखमा, धनेन्द्र साहू ने भी कहा कि यह काफी गंभीर मामला है किसानों को पानी नहीं देकर उद्योगों को दिया जा रहा है। उन्होंने मामले में जांच की मांग की। उद्योग मंत्री ने कहा कि किसानों की कोई शिकायतें नहीं आई है और जब कोई शिकायत नहीं तो फिर जांच का प्रश्र नहीं उठता। भूपेश बघेल ने इस मामले में कहा कि एक ओर जहां सरकार किसानों का धान नहीं खरीद रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी क्या ऐसे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो भू-जल का उपयोग कर रहे है। उद्योग मंत्री ने कहा कि केएसके पावर प्लांट को वर्तमान में सिर्फ 3 बोरवेल से पानी दिया जा रहा है और शेष पानी बांध से मिल रहा है। कांग्रेस सदस्यों ने मंत्री द्वारा दिए गये उत्तर से असंतुष्ट होकर हंगामा करते हुए सदन से बहिगर्मन किया।

Back to top button
close