Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: राज्य में बार और क्लब खोलने के आदेश जारी…

प्रदेश में 1 सितंबर से राज्य सरकार ने बार और क्लब खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार की रात जारी आदेश में कहा गया है कि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनिटाइजिंग, कैंपस सैनिटाइजिंग के नियमों का पालन करना होगा।



एक वक्त में बार या क्लब में क्षमता से सिर्फ आधे लोग ही मौजूद रह सकेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से रायपुर से सांसद सुनील सोनी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

सोमवार को सुनील सोनी ने कहा कि – राज्य सरकार की लापरवाही इस बात से ही साबित हो जाती है कि केंद्र ने 248 वेंटिलेटर दिए हैं, जिसमें से सिर्फ 18 का इस्तेमाल हुआ है। बाकी बेकार पड़े हैं। केंद्र सरकार अब तक 123 करोड़ की मदद कर चुकी है।

4.47 लाख एन-95 मास्क, 1.72 लाख पीपीई किट, 21.20 हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट, 77952 आरएनए टेस्टिंग किट और एक लाख आठ हजार आरटीपीसीआर किट दिए हैं। सोनी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार क्वारेंटाइन हो गई है और जनता को भुगतने के लिए छोड़ दिया है।

Back to top button