Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन… पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में भी 7 दिन का राजकीय शोक…

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति (Former President) प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक (State Mourning) की घोषणा की है. कई दिनों से अस्पताल में भर्ती प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था. अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी.
इसी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर राज्य शासन द्वारा 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक पूरे राज्य में सात दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है।