
रायपुर। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए हिंसा के विरोध में आज पीसीसी और शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजधानी रायपुर में एक दिवसीय उपवास रखा गया। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आव्हान पर आज सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय उपवास रखा जा रहा है। कांग्रेस शुरू से ही हिंसा के खिलाफ रही है। 2 अपै्रल को भारत बंद के दौरान हिंसा हुई और इसमें जान-माल का भी नुकसान हुआ।
बंद के दौरान हुई हिंसा और इसमें कई बेगुनाहों की भी जानें गई। इसी के विरोध में आज कांग्रेसजनों द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। इधर शहर के टाउन हॉल कलेक्टोरेट गार्डन में महात्मा गांधी के प्रतिमास्थल पर जुटे कांग्रेसजनों ने उपवास शुरू किया। उपवास में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए हैं।
यहाँ भी देखे – निलंबित विधायक राय ने लिखा राहुल गांधी का पत्र, कहा, पुनिया, बघेल को हटाओ, पार्टी बचाओं