ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

एली अवराम ने मोनोकनी में शेयर की फोटो… सोशल मीडिया पर हुई वायरल…

एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों आमिर खान संग अपने नए डांस नंबर को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इस बीच एली ने मोनोकनी में अपनी एक ग्लैमरस फोटो साझा की है. एली की इस फोटो ने सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है. एली अवराम की यह तस्वीर काफी वायरल है और अब तक इसे लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

एली ने समंदर किनारे से मोनोकनी में अपनी फोटो शेयर की है. समंदर किनारे से पोज देते हुए एली का हैप्पी मूड देखा जा सकता है. उन्होंने इस स्टन‍िंग फोटो को साझा करते हुए लिखा- ‘पकड़ सको तो पकड़ लो…हीही…’.

एली द्वारा साझा की गई ये फोटो किसी फोटोशूट की है. इसमें एली ऑफ-व्हाइट मोनोकनी में नजर आ रही हैं. उनके पीछे नीला समंदर और खुशगवार मौसम पूरे व्यू को कमाल का लुक दे रहा है.

बता दें एली की यह फोटो मैगजीन के कवर फोटोशूट का हिस्सा है. एली ने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स में हुए इस फोटोशूट की और भी शानदार तस्वीरें साझा की है.



एली ने स्नेक प्रिंटेड मोनोकनी में अपना अलग अंदाज पेश किया है. वे इन तस्वीरों में सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. एली अवराम सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे अक्सर अपनी फोटोज और डेली शेयर करती रहती हैं.

पिछले दिनों एली और आमिर खान के डांस का एक वीड‍ियो लीक हुआ था. उनका ये डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुआ था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डांस नंबर आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी की फिल्म कोई जाने ना के लिए है. इसमें आमिर स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे.

एली को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. मलंग में एली का लुक काफी चर्चा में था.

Back to top button