Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: व्यापारी और पत्रकार की कोरोना से मौत… जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहुंची 20…

राजनांदगांव. जिले में एक पत्रकार और व्यापारी की कोरोना से सोमवार को मौत हो गई। दोनों संक्रमित जिले के पेंड्री स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी की चलते दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।

जिले में कोविड से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 20 पहुंच गया है। मृतक पत्रकार पूरन साहू और व्यापारी के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कोविड गाइड लाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस समय जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों की कलेक्टोरेट में एक अहम बैठक भी चल रही है।



रविवार को मिले 82 नए मरीज
कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। जिले में रविवार को 82 नए मरीज मिले हैं। इसमें आधे से ज्यादा शहर से हैं। वहीं रविवार को 27 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना के मामले जिले में दो हजार पहुंचने के करीब हैं।

संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल की अनदेखी और लापरवाही के चलते कोरोना हर दिन अपना कहर बरपा रहा है। शहर से बडी़ संख्या में मरीज निकल रहे हैं। रविवार को मिले मरीजों में एक बार फिर आधे से ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। लगातार लापरवाही के चलते जिले में कोरोना के केस बडी़ तेजी से बढ़ रहे हैं।

राजनांदगांव जिले में रविवार को 82 मरीज मिले हैं। इनमें अकेले शहर से 48 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पारख नर्सिंग होम से 6, गौशाला रोड से 8, ममतानगर से 4, स्टेशनपारा से 3, सदरबाजार, सोनारपारा, सिनेमा लाईन, रेवाडीह, भरकापारा से दो-दो और तुलसीपुर, गांधीनगर सड़क नंबर 1, जिला पंचायत, युनाइटेड हास्पिटल, लालबाग, पंचशील कालोनी, कौरिनभाठा, हीरामोतीलाइन, रामनगर, अनुपमनगर, यातायात विभाग, 8वीं बटालियन, नंदई चौक, महेन्द्रनगर, कन्हारपुरी, जयस्तंभ चौक व पुलिस लाइन से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।



जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक से 10, छुईखदान से एक, छुरिया से तीन, डोंगरगांव से दो, डोंगरगढ़ से एक, मोहला से 3 और राजनांदगांव ग्रामीण से 11 मरीज मिले हैं। डॉ. मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ राजनांदगांव ने बताया कि राजनांदगांव जिले में रविवार को 82 नए मरीजों की पहचान हुई है। सभी को हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। 27 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

Back to top button
close