छत्तीसगढ़सियासत

छग विस : सरगुजा संभाग में दो वर्षों में बलात्कार के 800 प्रकरण दर्ज

रायपुर। सरगुजा संभाग में पिछले दो वर्षों में बलात्कार के 800 प्रकरण दर्ज हुए है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत के प्रश्रों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है। गृहमंत्री ने बताया कि एक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2017 की अवधि तक सरगुजा संभाग में बलात्कार के 800 प्रकरण दर्ज किये है। इसी प्रकार उक्त अवधि में हत्या के 413, छेडख़ानी के 561, चोरी के 1943, डकैती के 15, आगजनी के 89, टोनही प्रकरण के 58, मानव तस्करी के 51, एक्ट्रोसिटी एक्ट के 298, दहेज प्रताडऩा के 174 एवं आर्थिक अपराध के 385 प्रकरण सहित कुल 6416 प्रकरण दर्ज किये गये है। मंत्री ने बताया कि दर्ज कुल प्रकरणों में 4770 प्रकरणों में गिरफ्तारी हो चुकी है तथा 4602 प्रकरणों में चालान न्यायालय में पेश किये जा चुके है। 594 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन एवं 232 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।

Back to top button
close