यूथवायरल

16 साल की लडक़ी हर दो घंटे बाद भूल जाती है सब कुछ…याद दिलाने मां को करने पड़ते हैं ऐसे जतन…

वैसे तो दुनिया में कई तरह की बीमारियां हैं। कई लोगों को भूलने की बीमारी रहती है तो कई लोग कुछ भी याद नहीं रख पाते। लेकिन 16 साल की एक लडक़ी के बार में क्या कहा जाए।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, इस लडक़ी का नाम रिले हॉर्नर है। एक डांस एक्ट के दौरान 16 साल की किशोरी रिले हॉर्नर के सिर में चोट लग गई, जिसके बाद वह कोई भी चीज दो घंटे से ज्यादा याद नहीं रख पाती हैं।



हर दो घंटे के बाद वह उसके साथ होने वाली हर घटना भूल जाती हैं। न ही कोई चीज याद रहती है और न ही किसी के साथ हुई मुलाकात को याद रख पाती हैं।

दरअसल, चोट लगते ही रिले को अस्पताल ले जाया गया लेकिन कई टेस्ट और स्कैन के बाद भी डॉक्टरों को उसकी बीमारी समझ नहीं आई। अब डॉक्टर कहते हैं कि जब उन्हें बीमारी का ही नहीं पता तो उसकी दवा कैसे देंगे। रिले का कहना है कि वह कोई भी चीज याद नहीं रख पाती हैं और यह काफी डरावना है।
WP-GROUP

वो बताती हैं कि मैं बहुत कोशिश करती हूं लेकिन कुछ याद नहीं रख पाती हैं। कुछ याद रहता है तो बस 11 जून याद रहता है और कुछ भी नहीं। रिले री मां सारा हार्नर का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि समय के साथ रिले की हालत में सुधार होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है।

रिले को हर चीज के लिए नोट्स बनाकर देने पड़ते है ताकि जब वह दो घंटे बाद कुछ भूले तो नोट्स काम आ सकें। हम हर रोज उसे याद दिलाते हैं लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी देखें : 

अश्लील VIDEO बनाकर युवक को ब्लैकमेल करने लगी युवती…मांगने लगी 40 लाख रुपए…उसके बाद जो हुआ…

Back to top button
close