Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

जम्मू-कश्मीर में बीते 36 घंटों में 10 आतंकियों का सफाया… श्रीनगर में 3 आतंकी ढेर, एक ASI शहीद…

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. ये मुठभेड़ आज सुबह हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि तीन आतंकी मोटरसाइकिल पर आए थे. इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक एएसआई भी शहीद हुआ है. ये मुठभेड़ शहर के पंथा चौक इलाके में हुई.



बता दें कि पिछले 36 घंटे में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 10 आतंकियों का खात्मा हो किया जा चुका है. इससे पहले पुलवामा में 3 और शोपियां में 4 आंतकियों मारे गए थे. इससे पहले शुक्रवार रात को पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.

सीआरपीएफ की जॉइंट टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (50 RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी है. वहीं शुक्रवार को ही शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया था.

बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. इस महीने पुलवामा में ही कई आतंकियों को मार गिराया गया है. उनके पास से काफी असलहा भी बरामद किया गया. सुरक्षाबल आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की ठान चुके हैं.

Back to top button
close