क्राइमछत्तीसगढ़

शादी में शामिल होने आया था वो, फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधी में एक शख्स की सूखे कुँए में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत नवगई के मटुकधारी पण्डो के रूप में की गई है। मृतक मटुकधारी लोधी गांव में पण्डो पारा शीतल पण्डो के यहां उसकी लड़की के शादी में शामिल होने आया था। बताया जा रहा है कि मृतक गांव के जायसवाल पारा में महाबीर गोंड़ के घर में रात रुक गया और सुबह जब लोगों ने देखा तो उसकी लाश पास के सूखे कुंए में पड़ी मिली। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने इंतजार कर रही है।

Back to top button
close