छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने कहा- मुर्दे में भी जान डाल सकता हूं… और मरीज की मौत हो गई… लोगों से कहा- जितना मारना हो मार लो, पत्नी को मत बताना…

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिला अस्पताल के डॉक्टर शराब के नशे में धुत मिले। नशा इस कदर उनके ऊपर हावी था कि डॉक्टर साहब ने मुर्दे में भी जान डालने की बात कह दी। हालांकि उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके बाद लोगों से बोले कि जितना मारना हो मार लो, लेकिन पत्नी को मत बताना। फिलहाल डॉक्टर साहब को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल, कटेकल्याण निवासी अजमन ठाकुर (37) की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कैजुएल्टी वार्ड में डॉ. जे. पात्रे की ड्यूटी थी। रात को अजमन ठाकुर की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजनों ने डॉ. पात्रे को इसकी जानकरी दी। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर पात्रे शराब के नशे में धुत थे।



5 मिनट कहकर, 15 मिनट में कुर्सी से उठ सके
परिजनों के बुलाने पर वह बोले कि 5 मिनट इंतजार करो, फिर 15 मिनट बाद किसी तरह उठे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से चल तक नहीं पा रहे थे। किसी तरह मरीज को देखने पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रात करीब 9 बजे अजमन ने दम तोड़ दिया। इसके बावजूद नर्स से कहा कि वह ऑक्सीजन की व्यवस्था करे।

थोड़ी देर पहले भी देखता तो कुछ नहीं कर सकता था
परिजन से बोले कि वे तो मुर्दों में भी जान डाल सकते हैं। इस पर परिजनों ने कहा, आप थोड़ी देर पहले आकर देख सकते थे। जवाब में डॉक्टर पात्रे ने कहा, थोड़ी देर पहले भी देखता तो कुछ नहीं कर सकता था। वह एक्सपायर कैसे हुए हैं, इस बारे में हमारे फॉरेंसिक एक्सपर्ट सलाह दे सकते हैं। अगर वो बोल देंगे कि डॉक्टर की गलती है तो जेल जाना पड़ेगा।

रात को डॉक्टर छिप गए, लोगों ने ढूंढकर निकाला
बताया जा रहा है कि घटना के बाद रात को डॉक्टर पात्रे शराब के नशे में छिप गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें ढूंढकर बाहर निकला। इस पर सर, मुझे जितना मारना है मार लीजिए, लेकिन घर पर वाइफ को मत बताइयेगा। वरना वाइफ आप लोगों से ज्यादा पिटाई कर देगी। फिलहाल पूरी घटना का वीडियो वायरल है।

Back to top button