वायरलस्लाइडर

‘बेरोजगार बिरयानी’: कोरोनाकाल मे गई नौकरी… तो शोरूम के असिस्टेंट मैनेजर ने शुरू किया बिरयानी का स्टॉल…

कोरोनाकाल में काम-धंधे चौपट होने से कई लोगों की नौकरी चली गई। शहर के अमन नगर के अमन शर्मा (25) नोएडा के मॉल में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स वियर कंपनी के शोरूम में बतौर असिस्टेंट सेल्स मैनेजर थे।

लॉकडाउन हुआ तो नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मगर उन्होंने फिरोजपुर रोड पर अपने पिता के साथ ‘बेरोजगार बिरयानी’ बेचनी शुरू कर दी। यहां से आने-जाने वाले बिरयानी का स्वाद चखने के लिए रुक जाते हैं।



अमन ने इकोनॉमिक्स के साथ ग्रेजुएशन और निटिंग टेक्सटाइल का डिप्लोमा किया है। पिता राजेश भी कोरोनाकाल में बेरोजगार हो गए। अमन ने बताया कि नोएडा में उसने 6 करोड़ की सेल का रिकॉर्ड बनाया था।

40 से 100 रुपए के बीच बिरयानी बेच रहा है, ताकि कोई भी बेरोजगार पेट आराम से भर सके। उसने बताया कि नौकरी के लिए कई वेबसाइटों पर रिज्यूम भेजा, मगर रिस्पांस नहीं मिला।

Back to top button