Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

भारत मे कोरोना की सूची में 20वें स्थान पर पंहुच चुका है छत्तीसगढ़… तेजी से बढ़ रहें है आंकड़े… आज भी मिले 1245 नए कोरोना पॉजिटिव… पिछले 5 दिनों में 6256 नए केस… देखें रायपुर और दुर्ग के बाद कौन सा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित…

अभी-अभी कुल नए 220 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें:

  • रायपुर से 105,
  • रायगढ़ से 47,
  • कांकेर से 24,
  • जांजगीर-चांपा से 17,
  • कोरबा से 13,
  • बेमेतरा से 07,
  • जशपुर से 03,
  • दुर्ग से 01,
  • धमतरी से 01,
  • बलौदाबाजार से 01 है।

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Back to top button
close