छत्तीसगढ़

47 इंस्पेक्टरों को मिला वन टाइम प्रमोशन, बने डीएसपी

रायपुर। सेवानिवृत्ति के कगार पर पहुंचे 47 इंस्पेक्टरों को प्रदेश सरकार ने वन टाइम प्रमोशन का लाभ देते हुए डीएसपी बना दिया है। यह प्रमोशन उन इंस्पेक्टरों को दिया गया है जो 20 साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं। इसके लिए 17 जनवरी को विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई थी। पदोन्नति आदेश गुरुवार को जारी किया गया है। इसके अनुसार जगदीश उइके, पीआरके सिंह तंवर, प्रतिपाल सिंह, सहदेव राम ठाकुर, मन्नूराम नायक, लारेंस खेस, उदेराम ठाकुर, बीनूराम मंडावी, अलबर्ट कुजूर, मक्सी मिलियन मिंज, ईश्हाक खलखो, अशोक कुजूर, अजितेश कुमार सिंह, राजीव शर्मा, नारद कुमार सूर्यवंशी, जेरोल लकड़ा, रामेजियूस तिग्गा, सुदर्शन मिंज, सुनील डेवीड, रामकृष्ण दुबे, भवानी शंकर खुटिया, अब्दुल कादिर खान, पूरन किशोर साहू, अब्दुल कलीम खान, आदित्य कुमार शर्मा, संध्या द्विवेदी, साधना सिंह, महेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार शर्मा, प्रकाश सोनी, अंसार हुसैन, बेनेड्रिक मिंज, गोराचंद पति, विकास ठाकुर, सुभाष दास, चंद्रमा दास लहरे, सालिक राम धृतलहरे, प्रदीप कुमार ऐरेवार, लालचंद मोहले, सोनूराम पठारे, तुलसी प्रसाद सोनवानी, पिताम्बर गिलहरे, विकास लाल नंद, सुनील शर्मा, लिनियुस किस्पोट्टा, जीतपाल सिंह जायस व बृजेश पथरेलिया डीएसपी सूची में शामिल हैं।

Back to top button
close