
रायपुर। जनअधिकार यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने नोटबंदी से लेकर पीडीएस वितरण की स्थिति व मनरेगा सहित तमाम शासकीय योजनाओं के संचालन से जुड़े भ्रष्टाचार पर जनता का मत लिया। भूपेश बघेल ने तमनार में रेल कॉरीडोर हेतु अधिग्रहित भूमि के प्रभावित किसानों से भी मिले जहां पीडि़त किसानों से सरकार की भू-अर्जन मुआवजा राशि व भू-प्रतिस्थापन को लेकर नियमों में किये बदलाव को स्वयं के साथ अन्याय बताया। बघेल के सामने किसानों ने बगैर वाजिब मुआवजे व रोजगार सुनिश्चित किये, शासन को जमीनें न देने का प्रण दोहराया। किसानों की व्यथा सुनने के बाद पीसीसी चीफ ने उन्हें कांग्रेस की सरकार आने पर न्याय का भरोसा दिलाया। जनअधिकार यात्रा के दौरान बड़ागांव के लोगों को संबोधित करते हुए बघेल ने जनहित के नाम पर चल रही राज्य सरकार की लूट व भ्रष्टाचार की नीतियों की आलोचना की तथा सतर्क होने की अपील करते हुये चुनावों में कांग्रेस का साथ देने की भी अपील की। यात्रा के दौरान जनसंपर्क के साथ-साथ भूपेश बघेल बड़ागाँव के नंदा सर्कुलेशन संस्थान पहुँचे जहां अंधे, मूकबधिर स्कूली बच्चों के बीच बघेल ने आत्मीयता दिखाते हुए न सिर्फ हाल चाल पूंछा बल्कि स्कूलों को मिलने वाली शासकीय योजनाओं का भी जायजा लिया। बघेल पदयात्रा मार्ग में पडऩे वाले गांवों की स्कूलों में भी पंहुचे और बच्चों से मुलाकात करके सवाल-जवाब भी किए।