छत्तीसगढ़स्लाइडर

बेलगांव शराब दुकान हटाने की मांग…अमीत जोगी ने कहा पीने को पानी नहीं… गली गली में बहत दारू के बहार, छत्तीसगढ़ के सरकार वादा करे हे भरमार

डोंगरगढ़। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)ने बेलगांव स्थित शराब दुकान हटाने की मंाग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि भूपेश सरकार नहीं ये ठगेस सरकार है दारू वाले काका बोल के किया नामकरण।





WP-GROUP

वहीं प्रदर्शन में शामिल अध्यक्ष अमित जोगी ने अबकारी मंत्री पर किया तिखा कटाक्ष,कांग्रेस की सरकार ने एक दरवा को मंत्री बना दिया हैं। जोगी ने कहा पीने को पानी नहीं,और गली गली में बहत दारू के बहार, छत्तीसगढ़ के सरकार और वादा करे हे भरमार।

यह भी देखें : 

सभी को मिलेगा सस्ता राशन…मंत्री अकबर ने सुनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्या…हिरणों की मौत के मामले में अकबर ने कहा कि एक व्यक्ति पर कार्यवाही की गई हैं

Back to top button
close