Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: पिछले 8 महीने से लंबित है हजारों शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया… अब कल प्रदेश सरकार के खिलाफ घंटी बजाकर प्रदर्शन करेगी ABVP…

छत्तीसगढ़: पिछले 8 महीने से लंबित 14580 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग को लेकर कल ABVP सरकार के खिलाफ प्रदेश भर के समस्त इकाईयों मे घंटनाद/शंखनाद प्रदर्शन करेगी। शिक्षक भर्ती के विषय मे सरकार के सुस्त रवैये और सोती हुई प्रदेश सरकार को जगाने के लिए शंख और घँटि बजाया जायेगा।
प्रदेश मंत्री श्री शुभम जायसवाल ने प्रदेश भर के छात्रों और कार्यकर्ताओं को आह्वान किया की अपनी अपनी इकाइयों मे बड़ी संख्या मे शामिल होएं और सरकार को नींद से जगाने मे अपना योगदान जरूर दे।
श्री जायसवाल ने कहा की सरकार सब देख जरूर रही पर सुनना नहीं चाह रही, प्रदेश के युवाओ की आवाज़ को अनसुना कर रही हैं। सरकार को नींद से जगाने के लिए कल अभाविप सांकेतिक प्रदर्शन करेगी।