Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

इस कॉपर प्लांट से लीक हुआ सलफ्यूरिक एसिड, इलाके में हड़कंप

चेन्नई। तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट वेदांता प्लांट में खतरनाक सलफ्यूरिक एसिड लीक होने की खबर मिली है। इससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। मौके पर तूतीकोरिन प्रशासन मौजूद है और इसे सावधानी पूर्वक हटाने का काम चल रहा है।


मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, तूतीकोरिन के जिलाधिकारी संदीप नंदूरी ने स्टरलाइट कॉपर प्लांट से सलफ्यूरिक एसिड लीक होने की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया कि, सल्फर एसिड स्टोरेज टैंक में स्टोर किया गया था, जो अचानक लीक हो गया. यह गलती कैसे हुई इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है. इस एसिड को सावधानी पूर्वक हटाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन सभी सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्रवाई कर रहा है, ऐसे में इसके लिए लोगों को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोग घबराए नहीं।

यह भी देखे –  देखें वीडियो : भूकंप से थर्राया ये देश, तीन की मौत

Back to top button
close