छत्तीसगढ़

जलते पटाखे को बुझा समझ उसके ऊपर बैठा, मौत

जगदलपुर। जलते पटाखे के उपर बैठना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना के छोटे देवड़ा में वैवाहिक समारोह से लौट रहे बाराती में से एक युवक त्रिनाथ गागड़ा दोस्तों को दिखाने मजाक के तौर पर अनबुझे पटाखे के ऊपर बैठ गया। त्रिनाथ के बैठते ही पटाखा तेज धमाके के साथ फूट गया जिससे युवक के शरीर में अंदरूनी चोटे आई। उसे महारानी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान त्रिनाथ दम तोड़ दिया।

Back to top button
close