Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

‘किसानों के खाते में 500 रूपये डालकर नहीं किया एहसान’… CM भुपेश बघेल ने साधा केंद्र पर निशाना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। मानसून सत्र के दूसरे दिन दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि- ‘कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम ने केंद्र सरकार से 30 हजार करोड़ की राशि मांगी। राशि तो दूर अब तक जवाब भी नहीं आया।

खराब स्थिति का हवाला देते हुए मैंने ही नहीं सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोन पर ब्याज माफ करने का आग्रह किया था, किसी भी राज्य के कर्ज माफ नहीं किया गया।’ सीएम ने आगे कहा कि- ‘संक्रमण काल में भी हमने लोगों को लाभ दिलाया।



19 लाख किसानों को हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाया। 26 लाख लोगों को हमने मनरेगा के तहत रोजगार दिया यह हमारी व्यवस्था रही।’ उन्होंने कहा कि -‘रमन सिंह ने केंद्र सरकार से मिलने वाले सहयोग की बात की। किसानों के खाते में जो 500 रूपए की राशि डाली गई, कोरोना नहीं होता तब भी यह राशि मिलती।

इसे देकर केंद्र सरकार ने एहसान नहीं किया।’ सीएम भूपेश ने कहा कि- ‘गोधन न्याय योजना की आप लोग आलोचना करते हैं। पहले बार में हमने एक करोड़ 65 लाख का पेमेंट किया। दूसरे किश्त में 4.50 करोड़ की राशि का भुगतान किया। जो गोबर इकट्ठा कर रहा है उसको भी 800 रूपये की राशि मिल रही है। 69% भूमि ही लोग हैं जिन्हें गोधन न्याय योजना से लाभ मिल रहा है।’

Back to top button