देश -विदेशस्लाइडर

बीएड परीक्षा में दूसरी की जगह परीक्षा दे रही युवती समेत दो गिरफ्तार… सॉल्वर गैंग का हुआ भंडाफोड़…

प्रदेश भर में आयोजित हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान शुक्रवार को सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ ने सॉल्वर युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती हंडिया पीजी कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने बैठी थी। उसने अपना नाम दीक्षा बताया है, जो गाजियाबाद स्थित एचडीएफसी बैंक में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती है।

वह मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली है और प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर के रूप में बैठती थी। इससे पहले भी कई परीक्षाओं में वह दूसरे की जगह पर परीक्षा दे चुकी है। शुक्रवार को वह कोरांव की रहने वाली उषा देवी की जगह बीएड परीक्षा में बैठी थी।

पूछताछ में उसने बताया कि शंकरगढ़ के रहने वाले इंटर कॉलेज के शिक्षक बालेंद्र सिंह पटेल ने उसे इस परीक्षा में बैठाया था।

एसटीएफ ने उसकी निशानदेही पर बालेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ सूत्रों का यह भी कहना है कि पकड़ा गए दोनों आरोपी सॉल्वर गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के कुछ सदस्य जनवरी में सीटेट परीक्षा के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे।

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर) में हो रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। इसके लिए मंडल में 148 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में सबसे अधिक 104 केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा में कुल 52 हजार 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैंं। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है।
राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा के नोडल अधिकारी शैलेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रयागराज में 39610 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कौशांबी में 06 केंद्रों पर 2660, फतेहपुर में 13 केंद्रों पर 400 और प्रतापगढ़ में 25 केंद्रों पर 9500 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं।

बिना मॉस्क नहीं मिला प्रवेश
पहली पाली की परीक्षा 12 बजे संपन्न हो गई है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शुरू हुई है जो सायं 05 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों को मॉस्क पहनकर ही केंद्र में प्रवेश दिया गया।

पांच सौ मीटर की परिधि में बंद रहीं फोटोस्टेट की दुकानें
प्रवेश परीक्षा में राज्य विश्वविद्यालय की तरफ से 208 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जबकि, आठ पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ मंडल के चारों जिलों के लिए नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के पांच सौ मीटर की परिधि में आने वाली फोटोस्टेट की दुकानें बंद करा दी गई थीं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471