वायरल

इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे हम तो ऐसे ही अच्छे हैं, सुंदरता की चाहत में ऐसी हरकत ठीक नहीं…

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो और फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो कहां का है…किसने वायरल किया… इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन खबर पढऩे के बाद आप भी यही कहेंगे… भई हम तो ऐसे ही ठीक हैं…
मीडिया में आ रही तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक महिला सुंदर दिखने की चाहत में डॉग का यूरीन पी रही है। आपको यकीन नहीं होगा, ये महिला इसे अपना ब्यूटी सीक्रेट बताती है। जी हां, इस महिला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसे ऐसा करते हुए भी दिखाया गया है।

इस अजीबोगरीब मामले का वीडियो देखने के बाद कई लोग तो हैरत में पड़ गए हैं कि क्या वाकयी ऐसा हो सकता है..? वीडियो में महिला एक गिलास में अपने ही पालतू डॉगी का यूरीन पीती हुई दिखाई गई है। इसे लेकर उसका कहना है कि डॉग यूरीन में काफी विटामिन होते हैं जिसके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है। ये विटामिन हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं। महिला कहती है कि मेरी खूबसूरती का राज भी यही है।
लोगों ने कहा यह बेहद घिनौना कृत्य है। महिला ऐसा करके क्या साबित करना चाहती है..? वहीं डॉक्टर्स का भी मानना है कि मूत्र पीना मूर्खता है।

यहाँ भी देखे : Whatsapp पर रोमांटिक हुआ शख्स, मांग ली महिला की नहाती तस्वीर, फिर तस्वीर देखकर हो गया बोल्ड, कहना पड़ा- Bye-Bye

Back to top button
close