छत्तीसगढ़

युवक कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज की निंदा, पुलिसिया कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं-उमेश पटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश बचाओं आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने कड़ी निंदा की है। श्री पटेल ने कहा कि आज कांकेर में हमारे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश बचाओ आंदोलन के तहत अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले तो पुलिस ने उन पर तेज पानी की बौछारे चलाई और युवा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज की।



इसकी हम निंदा करते हैं और जनता की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। युवा कांग्रेसी इस पुलिसिया कार्यवाही से डरने वाले नही। प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई है। छत्तीसगढ़ प्रभारी राष्ट्रीय सचिव संतोष कोलकुंडा, राष्ट्रीय सचिव पूर्णचंद कोको पाड़ी, महामंत्री संजीव शुक्ला, अशरफ हुसैन, पंकज वाधवानी और विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन खान को गंभीर चोट आई है।

यह भी देखें : BJP के पोस्टर पर कांग्रेस का पलटवार, भाजपा बताए कि क्या उसने दो चुनाव नक्सलियों के समर्थन से जीते..

Back to top button
close