Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: इस जिले में अब भी शादी में 50 बाराती ही कर सकेंगे शामिल… आदेश जारी…

रायपुर. कोरोना-काल में अनलॉक-4.0 में इस माह शहर से गांवों तक शादी के पुराने नियमों के साथ शहनाई गूंजेगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह में 12 शादियां बगैर तामझाम होंगी। इसके लिए तहसील से अनुमति जारी की गई है। बारात में सिर्फ दूल्हा समेत 50 बाराती ही हिस्सेदारी कर सकेंगे।

तहसील से अनुमति मिलने के साथ ही शादी की रस्में व सादगी के बीच तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन से मार्च से मई के तीसरे हफ्ते तक शादी कार्यक्रम पर रोक लग गई थी, लेकिन 22 मई से तहसीलदार की अनुमति लेकर शादी समारोह शुरू हुआ।



मई के अंत में शादी समाराेह के लिए 50 बाराती की शर्ताें के साथ परमिशन देना शुरू हो गया है। अब सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी शर्ताें के साथ अगस्त में शादी की करने अनुमति दी गई है।

यहां इतनी शादियां होंगी

अफसरों के मुताबिक अगस्त के अंतिम हफ्ते में भी करीब 5 लोगाें ने शादी की अनुमति ली है। वहीं अभनपुर, आरंग और तिल्दा तहसील में करीब 7 लोगों ने शादी की अनुमति ली है।

इन नियमों का करना है पालन

शादी रस्म के समय लोगों के बीच 2 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य शादी समारोह में समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करें शादी समारोह में मास्क लगाकर ही बाराती हिस्सेदारी कर सकेंगे शादी समारोह स्थल पर या निवास पर 10 से अधिक लोग मौजूद नहीं रहेंगे

शासन ने नया आदेश जारी नहीं किया

दरअसल, केंद्र सरकार ने शादी में बारातियों की संख्या पर लगी बंदिशें हटा दी हैं, लेकिन जगह की शर्त लागू है।



इधर छग में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए शासन ने अब तक नया आदेश नहीं जारी किया है, जिससे अब भी 50 बारातियों की शर्त के साथ ही शादी की अनुमति दी जा रही है।

Back to top button