छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा व सरकार की छवि बनानेे में आईटी सेल की भूमिका महत्वपूर्ण: पवन साय

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल रायपुर जिला एवं ग्रामीण जिला की संयुक्त कार्यसमिति एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को स्वदेशी भवन शांतिनगर में आयोजित किया गया। आईटी सेल के पदाधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सोशल मीडिया के महत्व को समझाया गया। कार्यशाला में भाजपा आईटी सेल के माध्यम से बूथ स्तर तक सोशल मीडिया वालेंटियर तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री पवन साय ने कहा कि इस समय पूरे देश मे सोशल मीडिया का उपयोग काफी बढ़ गया, इसलिए भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया समाचार एंवम जानकारी को प्रसारित करने का सबसे तेज माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि आईटी सेल के प्रमुख कार्यकर्ताओं को एक त्वरित प्रतिक्रिया गु्रप बनाकर पार्टी के पक्ष में सोशल मीडिया में सकारात्मक विषय पर रखनी चाहिए। इस अवसर पर आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 2018 के मिशन 65 को तथा 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हम सब को कार्ययोजना तैयार करना चाहिए। कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने सोशल मीडिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह समझाया कि कैस सावधानी पूर्वक विषय को सोशल माडिया में रखना है।
कार्यशाला में जिला प्रभारी मुकेश शर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला महामंत्री अभिनेष कश्यप, आईटी सेल के जिला संयोजक सुनील पिल्लई, ग्रामीण जिला संयोजक शांतनु सिन्हा और मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
close