
गरियाबंद। नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के संबंध में शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार अब राशन दुकानों में 2 महीने का एकमुश्त राशन टोकन से बांटा जायेगा। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राशन दुकानों में बटने वाले राशन व्यवस्था अब बदली जा रही ताकि राशन दुकानो में भीड़ न लगे। इसके लिए दुकान संचालन एक दिन में 70 कार्ड को लक्ष्य मानकर टोकन जारी करेंगे। उन्होंने समस्त सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक एवं शासकीय उचित मूल्य के संचालकों को इस आशय के निर्देश जारी किये हैं।