क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

डंडे से पीट-पीटकर की अजगर की हत्या… दो आरोपी गिरफ्तार…

बचेली। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत 20 अगस्त को ग्राम पाड़ापुर के पटेलपारा निवासी बुधु माडिय़ा और बिज्जा माडिय़ा पाड़ापुर के राजस्व भूमि पर अपने गाय व बकरी चरा रहे थे। इस दौरान उनकी नजर एक बड़े अजगर पर पड़ी जो एक बकरी को निगल रहा था, बकरी को छुड़ाने के लिए बुधु व बिज्जा माडिय़ा वहां पहुंचे और डंडे से पीट पीटकर कर अजगर को मार डाला, जिसके बाद मृत अजगर को डंडे में लटका कर अपने घर ले गए।

तभी पाड़ापुर के पास किरंदुल बचेली के मुख्य मार्ग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसकी जांच के बाद दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारयल वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए वनमंडल अधिकारी संदीप बलगा के निर्देश में रेंज ऑफिसर अशोक सोनवानी ने जांच टीम गठित कर पतासाजी कर जांच करने पर दोनों आरोपियों बुधु माडिय़ा व बिज्जा माडिय़ा ने अजगर को मारने की बात कबुल कर लिया है।

आरोपियों के घर से अजगर की पूंछ व चर्बी बरामद की गई है। उसके खाल को नाले में बहा देने की बात कही गई, इन दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित वन्यप्राणी अनुसूची 02 के अंतर्गत कार्यवाही करते गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को 07 सितंबर तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Back to top button
close