नगर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक ने किया चक्काजाम का ऐलान

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आगामी 4 मई को नगर के गौरव पथ पर चक्काजाम करने का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को 8 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है जिसमें क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उल्लेखित किया है। विधायक श्री देवांगन ने चक्काजाम आंदोलन की सूचना कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक, एसडीएम चांपा, एसडीओपी चांपा, सीएमओ चांपा को दे दी है।
विधायक श्री देवांगन ने कहा है कि नगर के सभी वार्डों की जनता से संपर्क कर जनसमस्याओं की जानकारी लेकर उससे निदान दिलाने के उद्देश्य से 13 अप्रैल से नगर पालिका क्षेत्र के अनेक वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण कर सघन जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उन्हें लोगों ने शहर की अनेक ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
शहर की जनता से प्राप्त आठ सूत्रीय जनसमस्याओं की जानकारी अधिकारियों को देते हुए विधायक देवांगन ने कहा है कि यदि इनके शीघ्र निदान के लिए त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर जनसहयोग से आगामी 4 मई को सुबह 10 बजे से गौरवपथ में चक्काजाम आंदोलन करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि प्रशासन को भेजे गए 8 सूत्रीय मांग पत्र में नगर की पाइप लाइन विस्तार कार्य की धीमी गति, इसके लिए सड़कों की खुदाई कर उन्हें बिना आवश्यक मरम्मत के छोड़ दिया गया, पेयजल व सफाई समस्या का स्थाई समाधान नहीं किए जाने, वहीं गौरवपथ में संचालित देशी मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किए जाने, चांपा आरओबी निर्माण कार्य और रामबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी गति को बढ़ाए जाने जैसे मांगें शामिल है।
यहाँ भी देखे – पैसा आपके चारों ओर बिखरा हुआ है, बस कमी है उसे उठाने वालों की कुछ ऐसा ही संदेश दे रहा ये करोड़पति भिखारी….