
जशपुर। पत्नी से झगडऩे के बाद पति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का आदी है और नशे की हालत में अपनी पत्नी से जमकर मारपीट किया करता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना के करडेगा पुलिस चौकी का है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक मृतक रामेश्वर नाग शराब पीने का आदि था। शराब पीने के बाद आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। घटना के दिन भी रामेश्वर नाग अपनी पत्नी के साथ शराब पीने के बाद लड़ाई-झगड़ा करने के साथ ही मारपीट भी की थी। लड़ाई-झगड़े के डर से मृतक रामेश्वर की पत्नी घर से अपने मायके चली गई थी। इसी बीच रामेश्वर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
यहाँ भी देखे – तीन ठेका मजदूरों की मौत मामले में BSP प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई, 2 DGM सस्पेंड