Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: डैम में दोस्तो के साथ नहाने गया 15 साल का छात्र डूबा… दो दिन से तलाश जारी…

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बेंद्री डैम में 15 साल का एक छात्र शनिवार देर शाम डूब गया। छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस दो दिनों से गोताखोरों की टीम और मोटरबोट से छात्र की तलाश कर रही है। हालांकि उसका अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसा उरला थाना क्षेत्र में हुआ है।



जानकारी के मुताबिक, जागृति नगर निवासी रिजवान अहमद (15) अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार शाम बेंद्री डैम में पिकनिक मनाने के लिए गया था। तीनों डैम में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान रिजवान गहराई में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए।

डैम में छात्र का नहीं चल रहा पता
इसके बाद दोनों जल्दी से बाहर निकले और घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम गोताखोर लेकर पहुंची, डैम में छात्र की तलाश की गई। वह नहीं मिला। रविवार को भी उसकी तलाशी हुई। तब भी छात्र नहीं मिला। सोमवार को फिर गोताखोर की टीम छात्र की तलाशी करने में जुटी है।

Back to top button
close