छत्तीसगढ़
मोती बाग रोड में निगम ने हटाए अवैध कब्जा

रायपुर। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज फायर ब्रिगेड चौक से मोती बाग चौक के बीच अवैध कब्जा हटाओ अभियान चलाया। मोती बाग से लगे हुये चाट गुपचुप के ठेले , चाय दुकान, पान ठेले सहित अनेक फुटकर व्यापारियों को निगम ने वहां पर दुबारा अवैध कब्जा करने से कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। प्रभावित दुकानदारों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि निगम ने प्रति दुकान गुमटी आबंटित करने का 25 हजार रू जमा करवाया था बावजूद इसके आज तक उन्हें पक्की दुकानें आबंटित नहीं की गई है। मौके पर ही वसीम खान एवं अकरम खान ने रोज खाने कमाने का हवाला देते हुये निगम की कार्यवाही का विरोध करते हुये प्रभावित दुकानदारों को तत्काल गुमटीयुक्त दुकान आबंटित करने की तत्काल मांग की है।