अन्यस्लाइडर

कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष- रोजगार में मेहनत करनी पड़ेगी, नए-नए दायित्व बढ़ेंगे. धन की स्थिति में सुधार होगा.

वृषभ- मेहनत करनी पड़ेगी, कारोबार में व्यस्त रहेंगे, कोई रुका हुआ काम होगा.

मिथुन- करियर की स्थिति बेहतर रहेगी, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, सेहत ठीक रहेगा.



कर्क- काम का बोझ रहेगा, मानसिक तनाव रह सकता है, शिवजी की जल अर्पित करें.

सिंह-नौकरी में दबाव से राहत मिलेगी, सेहत अच्छी हो जाएगी. छोटी यात्रा हो सकती है.

कन्‍या- पुराना विवाद हल हो सकता है, करियर में कुछ बदलाव होगा, घर के बड़े मददगार होंगे.

तुला- विवाह और प्रेम के मामले हल होंगे, रुके काम पूरे होंगे, सेहत अच्छी रहेगी.

वृश्चिक- करियर में लापरवाही न करें, व्यर्थ की चिंता हो सकती है, शिवमंत्र का जाप करें.

धनु- करियर में बदलाव होगा, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, धन की स्थिति ठीक रहेगी.



मकर- मानसिक तनाव समाप्त होगा, धन लाभ के योग हैं, नौकरी में सुधार होगा.

कुंभ- मानसिक चिंता दूर होगी, रुके हुए काम पूरे होंगे, धन लाभ के योग हैं.

मीन- सेहत का ध्यान रखें, काम का दबाव बढ़ेगा, विवाद से बचाव करें.

Back to top button
close