Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आज भी मिले 700 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव… कुल आंकड़ा 21,000 के करीब… आज हुई 7 कि मौत भी… अभी-अभी जारी बुलेटिन में भिलाई से एक कि मौत की पुष्टि… देखें जिलेवार आंकड़े…

अभी-अभी कुल नए 147 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें बीजापुर से 49, रायपुर से 25, बलौदाबाजार से 20, कोरबा से 19, रायगढ़ से 11, बेमेतरा से 08, बालोद से 05, जांजगीर चांपा से 04, कांकेर से 03, दुर्ग, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।



अभी-अभी एम्स, रायपुर से कोरोना से पीड़ित कुल 33 (रायपुर से 24 दुर्ग से 08 धमतरी से 01) मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

खुर्सीपार भिलाई, जिला दुर्ग निवासी 81 वर्षीय पुरूष जो पूर्व से मेलिगनेन्ट उच्च रक्तचाप, डायबिटीज से पीड़ित थे, श्वास की तकलीफ तथा कोविड प्रभावित होने की वजह से दिनांक 22.08.2020 को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में भर्ती किये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 23.08.2020 को दोपहर में इनका निधन हो गया।

Back to top button
close