Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

राहुल-प्रियंका गांधी नहीं तो कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? पार्टी के पास हैं ये ऑप्शन्स…

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) में लंबे समय से पूर्ण कालिक अध्यक्ष की मांग के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ेंगी. सोनिया के पद को छोड़ने के बाद अब कांग्रेस के सामने नया अध्यक्ष चुनने की चुनौती है, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से इतर कोई और बनें.

इसलिए गांधी परिवार से पार्टी का अध्यक्ष चुनने को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि यदि राहुल या प्रियंका दोनों में से ही कोई भी पद की जिम्मेदारी नहीं लेते तो अब कांग्रेस की कमान किसके हाथों में जाएगी? कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा? इस पर पार्टी के पास दो ऑप्शन हैं. या तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य किसी एक नाम को चुन लें या फिर संगठन का चुनाव किया जाए. इस वक्त पार्टी में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो कांग्रेस की सेवा कर सकें.



उत्तर से लेकर दक्षिण तक कांग्रेस के नेताओं पर नजर डाली जाए तो पार्टी के पास टैलेंट की कमी नहीं है. कई ऐसे चेहरे हैं जो पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं.

पार्टी में ग़ुलाम नबी आज़ाद, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, मिलिंद देवड़ा, शशि थरूर, मनीष तिवारी जैसे अनुभवी नेता भी हैं, जिनके हाथों में कमान को सौंपा जा सकता है. इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सार्वजनिक पदों पर रहने का लंबा अनुभव है. इनके अलावा अगर अध्यक्ष किसी वरिष्ठ नेता को चुना जाए तो भी पार्टी के पास चेहरों की कमी नहीं है.

कांग्रेस के पास पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे जैसे कई दिग्गज भी हैं जो दशकों के अपने अनुभव के आधार पर समय-समय पर पार्टी को सलाह देते आए हैं. ऐसे में इन्हें भी पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. वर्तमान में 4 राज्यों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी हैं- कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और वी नारायणसामी.

सोमवार को होगा फैसला!
हालांकि पार्टी का अंतिम फैसला क्या होगा और किसे अध्यक्ष बनाया जाएगा इस पर सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है. इस बैठक से पहले भी पार्टी में विभिन्न तरह के स्वर उठ रहे हैं जहां कुछ नेता सामूहिक नेतृत्व की वकालत कर रहे हैं तो वहीं एक धड़ा राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471