मनोरंजनवायरल

पीली साड़ी…अब सपना चौधरी के बाद भोजपुरी गाने पर थिरकी…TikTok पर मचा रहा धूम…

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव ड्यूटी में जाने वाली चुनाव अधिकारी अचानक ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गई थीं. चुनाव के बाद भी रीना द्विवेदी को लेकर लोगों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है, शनिवार को इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.




रीना द्विवेदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उनका ही है। इस वीडियो में रीना द्विवेदी पीली साड़ी पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

इससे पहले रीना द्विवेदी का टिक टॉक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जहां उन्हें हरियाणी डांसर सपना चौधरी की ही तरह डांस स्टेप्स कर रही हैं। सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आख्या का काजल’ पर रीना द्विवेदी थिरक रही थी। 
WP-GROUP

लोगों को पीली साड़ी वाली इस चुनाव अधिकारी का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं और एक बेटे की मां है।

सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आख्या का काजल’ पर रीना द्विवेदी

रीना द्विवेदी पीली साड़ी पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस

यह भी देखें : 

पाक PM इमरान खान…बाबा राम रहीम और आसाराम बने BJP के सदस्य!…सोशल मीडिया पर ID कार्ड वायरल…

Back to top button
close