छत्तीसगढ़: COVID-19 से जंग में एक और कोरोना वॉरियर शहीद… स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी श्रधांजलि… कहा- हमने एक युवा डॉक्टर को खो दिया…

रायपुर। कोरोना संक्रमित पाए गए एक युवा डॉक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गई। 45 वर्षीय डाक्टर धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के सिहावा में पदस्थ था। डाॅक्टर की मौत होने से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इधर मौत की खबर मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने गहरा दुख जताया।
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट श्रद्धाजंलि दी। लिखा कि आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया। उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुंचा है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है।
आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है।
उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुँचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें। pic.twitter.com/mu705S2taM
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 22, 2020
सीएचएमओ डाॅ डीके तुर्रे ने बताया कि डॉक्टर को बीपी और सुगर की परेशानी के चलते करीब 4 दिनो पहले डाक्टर रमेश ठाकुर को ईलाज के लिए रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। जिनका शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। वहीं, डाक्टर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इसी बीच ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।