छत्तीसगढ़सियासत

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

रायपुर/जांजगीर-चांपा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश बसंल को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने जांच के बाद उन्हें घर से पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चेंबर के प्रदेशाउपाध्यक्ष जगदीश बसंल के खिलाफ शक्ति पुलिस ने जमीन संबंधित एक मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया था। इसकी शिकायत वही एक व्यक्ति ने की थी। जिसकी काफी समय से जांच चल रही थी। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने शिकायत को सही पाया और इसी आधार को जगदीश बसंल को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पुलिस ने रजिस्ट्री के मूल कागजातों का बारीकी से निरीक्षण किया है।

Back to top button
close