अंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने पहुँचे बीजेपी नेता तो भिड़ गए विधायक जिग्नेश मेवाणी और समर्थक…

अहमदाबाद। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती पर गुजरात में बवाल हो गया। एक कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों ने बीजेपी नेताओं को आंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाने से रोक दिया, जिसके बाद जिग्नेश के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों को हिरासत में लिया है। बीजेपी सांसद किरीट सोलंकी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। जैसे ही बीजेपी सांसद और नेता आंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने के लिए आगे बढ़ें, तो जिग्नेश के समर्थकों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी बहस होने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। जिग्नेश के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
यहाँ भी देखे – प्रधानमंत्री जांगला में आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ताओं एवं बच्चों से मिले